चंबा: ऐतिहासिक मिंजर मेला भगवान रघुवीर को मिंजर अर्पित करने की रस्म के साथ रविवार को शुरू हो गया है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
पूर्व नगर परिषद कार्यालय चंबा से मिंजर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें नगर परिषद के पदाधिकारियों समेत उपायुक्त चंबा व सदर विधायक पवन नैयर भी शामिल हुए. ऐतिहासिक चौगान में ध्वजारोहण रस्म भी निभाई गई और भगवान रघुवीर को मिंजर लक्ष्मीनारायण और बंसी गोपाल ने चढ़ाई.
गौरतलब है कि मिंजर मेला हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का प्रतीक है. सदियों पुरानी परंपरा के तहत इस बार भी मिर्जा परिवार के सदस्यों ने मिंजर तैयार की, जिसे इसी परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य की ओर से भगवान रघुवीर को अर्पित किया गया.
मिर्जा परिवार के सदस्य एजाज मिर्जा ने बताया की ये परम्परा राजाओं के जमाने और 400 साल से चली रही है, जिसे आज भी चंबा के लोग बड़े हर्ष-उल्लास के साथ मनाते हैं. वहीं, विधान सभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि ये मेला कई सदियों से अपने आप में हिन्दू, मुस्लिम भाईचारे को समेटे हुए हैं.