चंबाः राजपूत कल्याण सभा चंबा की मासिक बैठक शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान भूपिंद्र जसरोटिया ने की. बैठक में टीवी वार्ड से रानी सुनयना के समाधि स्थल तक सड़क का निर्माण काम शुरु करवाने के लिए सदर विधायक पवन नैयर और लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर का विशेष तौर से आभार प्रकट किया गया.
भूपिंद्र जसरोटिया ने बताया कि रानी सुनयना के समाधि स्थल के लिए राजपूत सभा की लंबे अरसे से मांग थी. इस मांग के पूरा होने से अब लोगों में खुशी की लहर है. महासचिव जसवंत ठाकुर ने महाराष्ट्र में कंगना रानौत के कार्यालय को तोड़ने की कार्रवाई को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सभा कंगना पर अभद्र टिप्पणियों के लिए संजय राउत की कड़ी निंदा करती है.