हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद, कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कटा - सामरा रणहोटी मार्ग

चंबा में ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कटा

चंबा में ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद

By

Published : Mar 15, 2019, 8:23 PM IST

चंबा: हिमाचल में कुदरत के कहर के आगे लोग बेबस हैं. शुक्रवार को चंबा जिले के भरमौर के सामरा रणहोटी मार्ग पर अचानक पहाड़ से गिरे ग्लेशियर के चलते सड़क मार्ग बंद हो गया.

चंबा में ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद

गनीमत यह रही की जिस समय ग्लेशियर गिरा, उस वक्त वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. ग्लेशियर के आने से कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है, लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चंबा में ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद

इस मामले पर चंबा के डीसी हरिकेष मीणा ने कहा कि भरमौर के सामरा रणहोटी मार्ग पर ग्लेशियर के आने से बंद हो गया है. जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा. इसके लिए मशीनरी को लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details