चंबाः जिला चंबा में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार गुरुवार देर रात से ही भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहा. ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से लोगों को मुश्किलें बढ़ती जा रही है. डलहौजी-खजियार मार्ग पर करीब एक फीट से अधिक हिमपात होने से मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है और कई अन्य सड़कें भी बंद हैं.
मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. हालांकि लोकनिर्माण विभाग उक्त मार्गों को बहाल करने का प्रयास कर रहा है. चंबा जिला के सलूनी डलहौजी और तीसा के पहाड़ी इलाकों में करीब डेढ़ फीट तक हिमपात हो चुका है. बर्फबारी होने से पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों ठिठुरन बढ़ गई है.