चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को मंडी में महारैली का आयोजन (PM MODI MANDI TOUR) किया जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह बीजेपी मंडलों की बैठकें भी आयोजित की जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद इन बैठकों में कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कोई कसर न रहे, इसको लेकर सरकार से लेकर संगठन तक के लोग कार्यक्रम को सफल करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में जिला चंबा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बैठक हुई. बीजेपी नेता और हिमाचल योजना बोर्ड (Manoj Chadha on modi mandi tour) के सदस्य मनोज चड्ढा ने रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रैली को लेकर रूप रेखा तैयार की.
मनोज चड्ढा ने कहा कि (hp planning board member on pm tour) डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में इन चार सालों में बहुत से विकास कार्य हुए हैं, जो आज तक नहीं हो पाए थे. इन विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए डलहौजी के कोने-कोने से लोग मंडी जाएंगे और इस रैली का हिस्सा बनेंगे. भाजपा नेता ने कहा कि 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी हिमाचल आ रहे हैं और मंडी के पड्डल मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. डलहौजी विधानसभा के हर एक गांव से भाजपा के कार्यकर्ता मंडी जाएंगे और प्रधानमंत्री के विचारों को सुनेंगे.
वहीं, पार्षद का कहना है कि डलहौजी नगर परषिद भाजपा समर्थित है और यहां से ज्यादा से ज्यादा लोग मंडी जाएंगे. जिसको लेकर आज हमने एक बैठक की है और 27 दिसंबर को होने वाली रैली को लेकर रणनीति तैयार की. इस दौरान लोगों से भी अपील की गई है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंडी पहुंचे और विशाल जनसभा को सफल बनाएं.
ये भी पढ़ें:कुल्लू के दीपक ने हॉर्टिकल्चर में पेश की मिसाल, कबाड़ से बना डाली कई मशीनें