हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रक्षा मंत्रालय ने भरमौर-गौरीकुंड हवाई उड़ान भरने की दी मंजूरी, जानिए कब से शुरू होगी हेली टैक्सी सेवा

मणिमहेश यात्रा के लिए मौसम ठीक रहने पर आज हवाई सेवा शुरू होने की संभावना है. इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने भरमौर-गौरीकुंड हवाई उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है.

Bharmour-Gaurikund helitexi service

By

Published : Aug 28, 2019, 8:21 AM IST

चंबाः मणिमहेश यात्रा के लिए लंबे अरसे से हेली टैक्सी सेवा का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. मौसम ठीक रहने पर बुधवार से यात्रा के लिए हेली टेक्सी सेवा शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय एक कंपनी को भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानें भरने की की मंजूरी दे दी है. जबकि एक अन्य कंपनी भी रक्षा मंत्रालय से मंजूरी लेने के लिए कतार में है.


जानकारी के अनुसार भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने एक कंपनी को भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानें भरने की अनुमति प्रदान कर दी है. कंपनी ने इस बारे में मणिमहेश न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन को भी सूचित किया है लेकिन हवाई उड़ानें भी मौसम के रूख पर निर्भर करेगी.

वीडियो


बता दें कि मणिमहेश न्यास द्वारा बीस अगस्त से दोनों कंपनियों को हेली टैक्सी सेवा शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन रक्षा मंत्रालय व डीजीसीए की अनुमति न मिलने के चलते हवाई उड़ानें तय शेड्यूल के मुताबिक शुरू नहीं हो सकी. इस बीच डीजीसीए ने दोनों कंपनियों को अपनी ओर से अनुमति प्रदान कर दी, लेकिन रक्षा मंत्रालय की मंजूरी के इंतजार में उड़ानें रूकी हुई थी.


एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि एक कंपनी को रक्षा मंत्रालय ने उड़ानों के लिए अनुमति मिलने की सूचना दी है जबकि अन्य कंपनी के बारे में अभी तक इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- भरमौर NH पर गिरा डंगा, मणिमहेश यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details