चंबा: मणिमहेश यात्रियों की एक गाड़ी बुधवार को भरमाणी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में चार लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान कमलो देवी निवासी अटोगा, निर्मला निवासी टिक्कर, हंसराज निवासी टिक्कर और चालक ओम प्रकाश गांव गडलेई के रुप में हुई है.
मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में लुढ़की, 4 लोग घायल - Manimahesh pilgrims
मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं की गाड़ी भरमाणी रोड पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर ले जाया गया.
Manimahesh pilgrims car accident
मिली जानकारी के अनुसार सूलणी उपमंडल के चार लोग मणिमहेश यात्रा पर आए हुए थे. बुधवार को भरमाणी माता मंदिर के दर्शन के लिए जाते समय कार घराडू के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढक गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया, जहां एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी है.