चंबा:जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर की होली घाटी में रीछ के हमले से घायल ग्रामीण की मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
जानकारी के अनुसार उपमंडल की ग्राम पंचायत होली के मझारण गांव में बीते बुधवार को पशुओं को चरा रहे पंजाबा राम पर रीछ ने हमला कर लहुलूहान कर दिया था. व्यक्ति को घायल अवस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में दाखिल किया था. इलाज के बाद बुधवार देर शाम को ही घायल की हालत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
बताया जा रहा है कि घर में अचानक पंजाबा राम की तबीयत बिगड़ गई. लिहाजा जब तक परिजन कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई. गुरूवार को व्यक्ति के शव का होली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
वन विभाग के डीएफओ सन्नी वर्मा का कहना है कि पीड़ित परिवार को दस हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर दी गई है. लिहाजा अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विभाग पीड़ित को अन्य सहायता प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें:बस किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, जमकर उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां