चंबा: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे (road accident in himachal) बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. बुधवार को चंबा एक कार गहरी खाई (car accident in chamba) में जा गिरी, इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए. चंबा में बीते 3 दिनों में अलग-अलग सड़क हादसों (chamba car accident) में पांच लोगों की मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह हरिद्वार से आ रही कार तुनूहट्टी के पास 50 फीट गहरी खाई (road accident in chamba) में जा गिरी. कार में चार लोग सवार थे, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही (2 person die in chamba) मौत हो गई है. दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा कार ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुआ.