चंबाः हिमाचल में मानसून के दौरान कम बारिश होने से किसानों पर चिंताएं बढ़ने लगी है. बारिश कम होने से फसल भी कम होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.
गौर रहे कि चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में ठंड के चलते एक ही फसल होती है, जिसे किसान काफी मेहनत से लगाते हैं. ऐसे में कम बारिश होने से इसका असर मक्की की फसल पर पड़ा है. जिससे की किसानों को नुकसान झेलना पड़ा है.
किसानों का कहना है कि इस बार मक्की की फसल बेहद कम हुई है, जिसके चलते हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस बार बारिश बहुत कम हुई है. जिसके कारण मक्की की फसल सूखने लगी है. इस बार मक्की की फसल पिछली बार से 40% तक कम हुई है. इसके अलावा मवेशियों के लिए चारे की भी परेशानी बढ़ने लगी है.