हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत प्रतिनिधि पर स्थानीय निवासी ने अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप, DC से की शिकायत - gram panchayat drada

ग्राम पंचायत द्रड्डा के एक स्थानीय निवासी ने आरोप लगाया है कि पंचायत प्रतिनिधि ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया व जान से मारने की धमकी दी.

राजिंद्र कुमार
राजिंद्र कुमार

By

Published : Jul 19, 2020, 10:42 AM IST

चंबा: जिला चंबा के तहत ग्राम पंचायत द्रड्डा के एक पंचायत प्रतिनिधि पर स्थानीय निवासी से दुर्व्यवहार करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पंचायत निवासी राजिंद्र कुमार ने इस मामले की शिकायत डीसी चंबा विवेक भाटिया से की है.

इसके साथ ही पीड़ित ने भुगतान पर हो रहे विकास कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं की जांच कर उसे सुरक्षा प्रदान करने की मांग उठाई है. राजिंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत के एक वार्ड में श्मशान घाट का निर्माण कार्य चल रहा है. जब वह उप प्रधान के साथ कार्य को देखने गए तो पंचायत प्रतिनिधि ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया व जान से मारने की धमकी दी. पंचायत प्रतिनिधि ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे खरी-खोटी सुनाई और साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी.

वीडियो

राजिंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित पंचायत प्रतिनिधि विकास कार्यों में अनियमितताएं कर रहा है. उन्होंने बताया कि कार्य में हो रही अनियमितता के बारे में उन्होंने पंचायत सेक्टरी को भी लिखित शिकायत की है. इसकी जांच को लेकर पंचायत सचिव को भी शिकायतें दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच करवाई जाए. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि कार्य में बरती जा रही अनियमितता की जांच हो साथ ही उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.

ये भी पढ़ें:गड़सा सड़क पर पलटा ट्रक, वाहनों की आवाजाही बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details