चंबा: जिला चंबा के तहत ग्राम पंचायत द्रड्डा के एक पंचायत प्रतिनिधि पर स्थानीय निवासी से दुर्व्यवहार करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पंचायत निवासी राजिंद्र कुमार ने इस मामले की शिकायत डीसी चंबा विवेक भाटिया से की है.
इसके साथ ही पीड़ित ने भुगतान पर हो रहे विकास कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं की जांच कर उसे सुरक्षा प्रदान करने की मांग उठाई है. राजिंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत के एक वार्ड में श्मशान घाट का निर्माण कार्य चल रहा है. जब वह उप प्रधान के साथ कार्य को देखने गए तो पंचायत प्रतिनिधि ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया व जान से मारने की धमकी दी. पंचायत प्रतिनिधि ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे खरी-खोटी सुनाई और साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी.