चंबा:बिहार के मधुबनी जिला के राजनगर राज परिसर स्थित एसएसबी की 18वीं वाहिनी (SSB 18th Battalion) अंतर्गत अर्राहा बीओपी में पदस्थापित हेड कांस्टेबल देवराज को सोमवार की रात स्कार्पियो वाहन पर सवार शराब तस्करों ने कुचल दिया. इस घटना में एसएसबी के हेड कांस्टेबल देवराज शहीद हो गए. यह घटना लदनियां थाना के अंतर्गत जोगिया बस्ती के समीप भारत-नेपाल सीमा पर घटी. बता दें कि एसएसबी के हेड कांस्टेबल देवराज (SSB head constable devraj) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के सलूणी तहसील व किहार थाना क्षेत्र के थसुन्डा गांव के निवासी थे.
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि एसएसबी जवानों ने नेपाल की ओर से अंदर की ओर आ रहे एक चार पहिया वाहन को रुकने का इशारा किया. लेकिन, वाहन चालक एसएसबी जवान देवराज को कुचलते हुए भाग गया. इस घटना में हेड कांस्टेबल देवराज गंभीर रूप से (SSB head constable devraj) जख्मी हो गए. मौके पर मौजूद अधिकारी व जवान गंभीर रूप से जख्मी देवराज को इलाज को लिए जयनगर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.