चंबा: जिला चंबा के अंतर्गत लिगा पंचायत के कुंड नाला से रोलका हलेला गांव को जाने वाला संपर्क मार्ग पिछले 2 महीनों से बंद पड़ा (Link road damaged in Chamba) है. जिसके कारण ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी चंबा से मुलाकात की और सड़क को जल्द से जल्द बहाल करने की गुहार (liga panchayat representative met dc chamba) लगाई.
ग्रामीणों का कहना है कि ये मार्ग भारी बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया (link road damaged in liga panchayat)था. जिसके चलते उक्त गांव की 400 की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों का आरोप है कि कई बार लोक निर्माण विभाग से इसकी शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई. लोक निर्माण विभाग आंख मूंद कर बैठी है. उन्होंने कहा कि अब गांव वालों ने लोक निर्माण विभाग से तंग होकर जिला प्रशासन को भी मांग पत्र सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है.