चंबा: जिला में एक बार फिर मौसम ने अपने कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. दरअसल उपमंडल डलहौजी, सलूनी और तीसा के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को करीब तीन फीट बर्फबारी हुई है. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार जिला के उपमंडल डलहौजी, सलूनी और तीसा में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश और हिमपात का सिलसिला शुरू है. बर्फबारी के चलते उपमंडल चुराह सहित सलूनी के कई इलाकों में बिजली और पानी की व्यवस्था बंद है. साथ ही सलूनी, डलहौजी, चंबा और तीसा में हिमपात की वजह से करीब तीन दर्जन से अधिक मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है.