चंबा: जिला के तेलका क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए ने अपना आतंक मचाया हुआ है, जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल है. दरअसल तेलका क्षेत्र के कासनी गांव के कुछ युवक अपनी भेड़-बकरियों को जंगलों में चरा रहे थे, तभी तेंदुए नें भेड़ों पर हमला कर दिया और तीन भेड़ों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद युवाओं ने भागकर अपनी जान बचाई.
बता दें कि आए दिन तेंदुए मवेशियों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिससे लोग जंगलों की तरफ जाने से भी कतराने लगे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से सुरक्षा को देखते हुए उचित कदम उठाने व तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि लोगों को कोई जानी नुकसान ना हो.
स्थानीय युवा विवेक ने बताया कि जब वो जगंल में अपनी बकरियां चरा रहा था, तभी अचानक तेंदुए ने उसकी भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया, जिससे तीन भेड़ों की मौत हो गई.