हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में तेंदुए ने 3 भेड़ों को बनाया अपना शिकार, लोगों में दहशत का माहौल - चंबा में भेड़ों की मौत न्यूज

चंबा के तहत आने वाले तेलका क्षेत्र के कासनी गांव में कुछ युवक भेड़- बकरियों को जंगलों में चरा रहे थे. इसी बीच तेंदुए नें भेड़-बकरियों पर हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया है, जिससे तीन भेड़ों की मौत हो गई है.

3 sheeps died due to  leopard attacks in chamba
चंबा

By

Published : Aug 12, 2020, 7:19 PM IST

चंबा: जिला के तेलका क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए ने अपना आतंक मचाया हुआ है, जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल है. दरअसल तेलका क्षेत्र के कासनी गांव के कुछ युवक अपनी भेड़-बकरियों को जंगलों में चरा रहे थे, तभी तेंदुए नें भेड़ों पर हमला कर दिया और तीन भेड़ों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद युवाओं ने भागकर अपनी जान बचाई.

बता दें कि आए दिन तेंदुए मवेशियों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिससे लोग जंगलों की तरफ जाने से भी कतराने लगे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से सुरक्षा को देखते हुए उचित कदम उठाने व तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि लोगों को कोई जानी नुकसान ना हो.

वीडियो.

स्थानीय युवा विवेक ने बताया कि जब वो जगंल में अपनी बकरियां चरा रहा था, तभी अचानक तेंदुए ने उसकी भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया, जिससे तीन भेड़ों की मौत हो गई.

स्थानीय निवासी नरेश कुमार ने बताया कि हमले की सूचना मिलने पर जब वह ग्रामीणों सहित मौके पर पहुंचे तो दो भेड़ें मृत पाई गई, जबकि एक भेड़ का कोई सुराग नहीं लग पाया है. शायद उसे तेंदुआ उठा कर जंगल में ले गया हो.

नरेश कुमार ने बताया कि उनका खर्चा पशुपालन से ही चलता है, इसलिए सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि उन्हें जीवनयापन करने में परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढें:भोरंज अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से मरीज परेशान, सरकार से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details