शिमला: प्रदेश के स्कूलों में लर्निंग आउटकम को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग कई तरह के प्रयास कर रहा है, लेकिन उसके बाद भी पिछले साल के मुकाबले इस साल दो फीसदी बढ़ोतरी ही छात्रों के लर्निंग आउटकम में हुई है.
इस साल की ए और बी ग्रेड कि प्रतिशतता 47.8 फीसदी रही है. पहली से आठवीं तक के बच्चों के लर्निंग आउटकम जानने के लिए उनके परीक्षाओं में प्राप्त ग्रेड को ओएमआर सीट पर लेकर उसे कंपाइल किया गया है, जिसके बाद दो फीसदी बढ़ोतरी लर्निंग आउटकम में हुई है. लर्निंग आउटकम में अपर प्राइमरी स्कूलों के मुकाबले प्राइमरी स्कूलों में 25 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस दी है. प्रदेश में12 जिलों के स्कूलों में से लाहौलस्पीति में 63 फीसदी ए और बी ग्रेड प्राप्त किए हैं.
जानकारी देते प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक रोहित जम्वालॉ ये भी पढ़ें:JNNURM बसों पर बोले जीएस बाली, सरकार जल्द स्टाफ की कमी को पूरा करे और इन बसों को चलाये
वहीं जिस जिला ने सबसे अधिक सुधार किया है, उसमें 54 फीसदी के साथ मंडी का नाम शामिल है. इसके अलावा जिन जिलों ने इस लर्निंग आउटकम में सबसे खराब प्रदर्शन किया है, उसमें चंबा जिला 37.9 फीसदी, सिरमौर जिला 38.3 फीसदी ही परफॉर्मेंस दे पाए हैं.
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक रोहित जम्वाल ने बताया कि इस बार लर्निंग आउटकम में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि लर्निंग आउटकम में सबसे बेहतर परफॉर्मेंस देकर लाहौलस्पीति में पहला रैंक हासिल किया है.
बता दें कि लर्निंग आउटकम में जिला की रैंकिंग में लाहौलस्पीति ए,बी ग्रेड की प्रतिशतता 63 फीसदी, हमीरपुर की दूसरे रैंक पर 60 फीसदी, मंडी की तीसरे रैंक पर 54 फीसदी, कांगड़ा की चौथे रैंक पर 54 फीसदी, बिलासपुर पांचवे रैंक पर 53 फीसदी, किन्नौर छठे रैंक पर 50 फीसदी, शिमला सातवें रैंक पर 49 फीसदी, ऊना आठवें रैंक पर 49 फीसदी, कुल्लू नौंवे रैंक के साथ 44 फीसदी, सोलन दसवें रैंक के साथ 43 फीसदी, सिरमौर ग्यारवें रैंक के साथ 38 फीसदी, चंबा 38 फीसदी के साथ बारहवें रैंक पर रहा.
ये भी पढ़ें;इमरजेंसी के 44 साल: 19 महीने तक नाहन सेंट्रल जेल में हुई गर्मा-गर्म राजनीतिक चर्चा, खूब पढ़ी गई किताबें
नए लर्निंग आउटकम प्लान के तहत स्कूलों में पढ़ाई हो रही है जिसके बाद भी इसमें कोई बेहतर रिजल्ट नहीं आ पा रहा हैं. हालांकि शिक्षा विभाग इस बढ़ोतरी से संतुष्ट नजर आ रहा है. वहीं, विभाग का मानना है कि प्रदेश के स्कूलों में 2018-19 के लर्निंग आउटकम में साल 2017-18 के मुकाबले 2 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. ये सुधार छात्रों के विषयों में आए ए और बी ग्रेड में हुआ है.