चंबा:गागला मार्ग पर चार लोग लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. मलबे की नीचे दबने से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि यह लोग अपने गांव गागला की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक लैंडस्लाइड होने से चारों के चारों लोग काफी दूर तक मलबे के साथ घसीटते चले गए. स्थानीय लोग घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत बचाव का कार्य में जुट गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस का एक दल मौके के लिए रवाना हुआ.
पुलिस लोगों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुट गया और मलबे में दबे दो लोगों का शव निकाला गया. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को जख्मी हालत में निकाला गया, जिसकी टांगे पूरी तरह से कट चुकी थी. घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
चंबा के एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की पूरी जानकारी हासिल की है. प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का ऐलान किया. वहीं, चंबा के एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि गागला में हुए लैंडस्लाइड से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज चंबा के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.