हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर रुक-रुक कर हो रहा है LandSlide, विभाग ने की ये अपील - LandSlide on Chamba Teesa

चंबा तीसा मुख्यमार्ग चांजू नाला के पास अचानक लैंडस्लाइड (Landslide in Chamba) होने से बंद हो रहा है. पिछले कल भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हुआ. बता दें कि यहां से गुजरने वाले लोगों और वाहनों चालकों से लोक निर्माण विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि लगातार लैंडस्लाइड होने से खतरा बना है. ऐसे में लोग यहां से पैदल या वाहन क्रॉस करते समय ध्यान रखें.

Landslide in Chamba
चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर रुक-रुक कर हो रहा है LandSlide

By

Published : Mar 1, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 3:56 PM IST

चंबा: जिला चंबा तीसा मुख्य मार्ग दो दिनों से बीच-बीच में बंद हो रहा है. जिसके चलते खतरा भी बढ़ने लगा है. चंबा तीसा मुख्य मार्ग चांजू नाला के पास अचानक लैंडस्लाइड (Landslide in Chamba) होने से बंद हो रहा है. पिछले कल भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हुआ.

जिसके चलते कई घंटों तक मार्ग बंद रहा, लेकिन लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी अपनी मशीनरी के साथ मार्ग को बहाल करने में जुटे रहे और शाम तक मार्ग बहाल हुआ, लेकिन रात को दस बजे के करीब मार्ग फिर भारी लैंडस्लाइड से बंद हो गया. बता दें कि यहां से गुजरने वाले लोगों और वाहनों चालकों से लोक निर्माण विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि लगातार लैंडस्लाइड होने से खतरा बना है. ऐसे में लोग यहां से पैदल या वाहन क्रॉस करते समय ध्यान रखें.

वहीं, नकरोड़ उपमंडल के एसडीओ शैलेश राणा ने बताया कि सड़क को (Landslide in Himachal) चौड़ा करने का कार्य चला हुआ है. उसी के चलते अब चांजू नाला में लैंडस्लाइड हो रहा है, जिसके चलते मुश्किल भी आ रही है. लोक निर्माण विभाग पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन रुक-रुक कर हो रहे लैंडस्लाइड से कार्य करना भी मुश्किल भरा हो रहा है.

वीडियो.

दूसरी ओर नकरोड़ उपमंडल के एसडीओ शैलेश राणा का कहना है कि पिछले दो दिनों से चांजू नाला लैंडस्लाइड से मार्ग बंद हो रहा है. कल भी काफी लैंडस्लाइड हुआ. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद मार्ग को खोला गया. हालांकि मार्ग आज भी बंद रहा है, लेकिन साथ-साथ में मार्ग को खोलने का प्रयास भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार लैंडस्लाइड से खतरा बढ़ने लगा है. ऐसे में लोग जब भी यहां से गुजरें तो पूरी एहतियात बरतें, क्योंकि यहां अचानक लैंडस्लाइड होने से मुश्किल बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे छात्रों से सीएम जयराम ने की बात, कहा: दूतावास से संपर्क के बाद ही छोड़ें अपना स्थान

Last Updated : Mar 1, 2022, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details