हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा-होली मार्ग पर भू-स्खलन, वाहनों की आवाजाही हुई ठप्प - बुधवार को यात्रियों को बड़ी मुशिकले

होली-चंबा मार्ग पर खडामुख के पास भू-स्खलन होने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप्प पड गई है. इसके चलते बुधवार को यात्रियों को भारी मुशिकलों का सामना करना पडा.

landslide on chamba-holi road
चंबा-होली मार्ग पर भू-स्खलन

By

Published : Jan 15, 2020, 10:56 PM IST

चंबाः होली-चंबा मार्ग पर खडामुख के पास भू-स्खलन होने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप्प पड गई है. इसके चलते बुधवार को यात्रियों को भारी मुशिकलों का सामना करना पडा.

हांलाकि भू-स्खलन होने के कुछ समय बाद सड़क को हलके वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया, लेकिन देर शाम तक सड़क बडे़ वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाई है. लिहाजा होली घाटी की ओर आने वाले यात्रियों को खडामुख तक ही बस सेवा बुधवार को मिल पाई.

बता दें कि खडामुख के पास कुठेड जल विद्युत परियोजना के तहत एक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क से निकलने वाले मलबे और चट्टानों के चलते चंबा-होली मार्ग को भी खासा नुक्सान पहुंचा.

वहीं ब्लॉस्टिंग के चलते यहां पर पहाड़ भी खिसक रहे हैं. नतीजतन चंबा-होली मार्ग पर आए दिन भू-स्खलन होने के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. इसका खामियाजा सीधे तौर पर यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, मंगलवार रात को भी सड़क के इसी हिस्से में भू-स्खलन होने के चलते वाहनों की आवाजाही बंद पड गई. इस दौरान प्रोजेक्ट प्रबंधन ने सड़क हलके वाहनों के लिए खोल दी, लेकिन देर शाम तक मार्ग पर बडें वाहनों की आवाजाही बहाल नहीं हो पाई है.

बता दें कि पूर्व में इसी स्थान पर चट्टानों और मलबे की चपेट में आने से 33 केवी लाइन को भी नुक्सान पहुंचा था और करीब तीन दिनों तक समूचे भरमौर उपमंडल में बिजली की आपूर्ति भी ठप्प रही थी.

ये भी पढ़ेः सेना दिवस पर पंद्रह सौ परिवारों को किया सम्मानित, वीर सपूतों की शहादत को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details