चंबा: जिला चंबा के तहत आने वाले चांजू क्षेत्र में पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर टूट कर नीचे की तरफ को आ गए. जिसकी बाद लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला है. बता दें कि इन पत्थरों से कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में डर जरूर बन गया है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 36 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है. इसके बाद से लैंडस्लाइड और पहाड़ से पत्थरों के गिरने का सिलसिला भी जारी है. इसी के चलते आज जिला चंबा के चांजू में भी पहाड़ से पत्थर गिरे जिसे देखकर लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. वहीं, जिला प्रशासन ने चंबा में एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया है.
चंबा जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लोग एहतियात बरतें और नदी नालों का रुख ना करें. खासकर पहाड़ी इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर ना निकले क्योंकि पहाड़ों से भी लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लोगों को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे में लोग एहतियात बरतें और सुरक्षित रहें.