चंबाः शहर के पक्का टाला मुहल्ला में बारिश के बाद एक बार फिर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. दरअसल पक्का टाला मुहल्ला जिस पहाड़ी पर बसा हुआ है वहां बरसात के समय अक्सर भूस्खलन का खतरा बना रहता है. शनिवार को बारिश के बाद यहां पर एक घर की दीवार गिर गई. इस वजह से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.
जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है. हालांकि प्रशासन की ओर से यहां दो-तीन बार सर्वे भी किए गए हैं, लेकिन सर्वे के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लगाई गई है.
वहीं, पक्का टाला मुहल्ला में करीब 40 घर हैं और इनमें सैकड़ों लोग अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से भूस्खलन की समस्या बनी हुई है. जिसको लेकर वह प्रशासन से बार-बार गुहार लगाते हैं, लेकिन प्रशासन की उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है.