हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में भूस्खलन से गिरी घर की दीवार, एसडीएम से लोगों ने लगाई गुहार - चंबा में प्रशासन ने कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई

शहर के  पक्का टाला मुहल्ला में बारिश के बाद एक बार फिर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. दरअसल  पक्का टाला मुहल्ला जिस पहाड़ी पर बसा हुआ है वहां बरसात के समय अक्सर भूस्खलन का खतरा बना रहता है. शनिवार को बारिश के बाद यहां पर एक घर की दीवार गिर गई, इस वजह से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.

Landslide in Chamba
चंबा में एक घर की दीवार गिर गई

By

Published : Jan 19, 2020, 5:57 PM IST

चंबाः शहर के पक्का टाला मुहल्ला में बारिश के बाद एक बार फिर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. दरअसल पक्का टाला मुहल्ला जिस पहाड़ी पर बसा हुआ है वहां बरसात के समय अक्सर भूस्खलन का खतरा बना रहता है. शनिवार को बारिश के बाद यहां पर एक घर की दीवार गिर गई. इस वजह से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.

जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है. हालांकि प्रशासन की ओर से यहां दो-तीन बार सर्वे भी किए गए हैं, लेकिन सर्वे के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लगाई गई है.

वहीं, पक्का टाला मुहल्ला में करीब 40 घर हैं और इनमें सैकड़ों लोग अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से भूस्खलन की समस्या बनी हुई है. जिसको लेकर वह प्रशासन से बार-बार गुहार लगाते हैं, लेकिन प्रशासन की उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से आश्वासन मिला था कि यहां सड़क से ऊपर तक एक सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी या सीमेंट स्प्रे की जाएगी. जिससे यहां भूस्खलन को रोका जा सके, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, एसडीम चंबा ने बताया कि पक्का टाला मुहल्ला से भूस्खलन का मामला सामने आया है. पहाड़ी के नीचे से जो रास्ता जाता है, वहां पर भी पत्थर गिरने की शिकायत उनके पास आई है. एसडीएम ने कहा कि जल्द ही लोगों के सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ेःराजधानी में धूप खिलने पर लोगों को ठंड से मिली राहत, इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details