हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा-होली मार्ग पर भूस्खलन की वजह से वाहनों के थमे पहिए, राहगीरों को घंटों करना पड़ा इंतजार

चंबा-होली मार्ग के मच्छेतर के पास शनिवार को भूस्खलन होने से निजी बसों और एचआरटीसी बसों सहित कई वाहन जाम में फंसे रहे. जिसकी वजह से सैकड़ों राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Landslide in chamba

By

Published : Aug 31, 2019, 4:13 PM IST

चंबा: चंबा-होली मार्ग के मच्छेतर के पास शनिवार को भूस्खलन होने की वजह से वाहनों की आवाजाही बंद रही. जिससे लोग घंटों जाम में फंसे रहे. बहरहाल सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का काम शुरू किया.

मिली जानकारी के अनुसार भूस्खलन में मलबा के साथ-साथ बड़ी चट्टाने भी आई है. ऐसे में निगम व निजों बसों के अलावा दर्जनों छोटे वाहन सड़क पर फंसे रहे और जाम की वजह से सैकड़ों राहगीरों को परेशानी से जूझना पड़ा. बहरहाल यात्रियों के निगम प्रबंधन के खिलाफ पैदा हुए रोष के बाद यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट करके उनके गंतव्य तक भेजा गया.

वीडियो

राहगीरों के अनुसार छह बजे जब वो मच्छेतर पहुंचे तो सड़क भूस्खलन की वजह से बंद थी. जिसके बाद यहां पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई. यात्रियों को कहना है कि दूसरी तरफ भी निगम की बस फंसी है, लेकिन निगम प्रबंधन बस ट्रांसमिट नहीं कर रहा है. इसके अलावा यात्रियों ने शासनपर आरोप लगाया है कि शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज यहां नहीं है, जिसका खामियाजा खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details