चंबा:जिला चंबा में बारिश ने खूब कहर बरपाया है. पिछले दो (Chamba Saluni Road closed Due to Landslide) दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. चंबा सलूणी मार्ग पर कैला मोड़ के पास अचानक भारी लैंडस्लाइड होने से मार्ग (heavy rain in himachal) पूरी तरह से बंद हो चुका है. सड़क का करीब तीस मीटर हिस्सा टूटकर जमींदोज हो चुका है. जिसके चलते सलूणी क्षेत्र की 20 पंचायतों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
बता दें कि बड़े वाहनों के लिए (Landslide in Chamba) आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुकी है. जिसके चलते बड़े वाहन लचोडी वाया लिगा सलूणी के लिए जा रहे हैं. जो काफी दूर पड़ रहा है. पहले भी यहां लैंडस्लाइड होने से करीब 10 दिनों तक मार्ग बंद रहा था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग करते हुए कहा है कि जल्द इस मार्ग को बहाल करवाया जाए, ताकि लोगों को आवाजाही करने में परेशानी ना झेलनी पड़े.