हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा: राजकीय प्राथमिक पाठशाला भद्रोह नाला में स्टाफ की कमी के कारण अंधकार में बच्चों का भविष्य - भद्रोह नाला में स्टाफ की कमी

हिमाचल प्रदेश सरकार बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा के बड़े-बड़े दावे बेशक करती हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. बच्चों की बेहतर शिक्षा को लेकर मंत्री व विधायक ताल ठोकते रहते हैं, लेकिन जिला चंबा की कुछ ऐसी तस्वीरें हम आपको दिखाएंगे जिससे (Lack of staff in GPS Bhadroh Nala) बेहतर शिक्षा के दावों की पोल खुलती हुई नजर आएगी.

Lack of staff in GPS Bhadroh Nala
राजकीय प्राथमिक पाठशाला भद्रोह नाला

By

Published : Mar 10, 2022, 7:16 PM IST

चंबा:जिला चंबा के तहत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला भद्रोह नाला में (Lack of staff in GPS Bhadroh Nala) 70 बच्चों का भविष्य एक ही अध्यापक के सहारे चल रहा है. स्कूल में एक अध्यापक होने से बच्चों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है. एक अध्यापक स्कूल का कार्य करें या फिर दफ्तरों के चक्कर काटे. ऐसी परिस्थिति में बच्चे और अभिभावक भी परेशान है.


स्कूल में एक ही अध्यापक होने के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जिस कारण हर दिन बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी ओर बच्चों के माता-पिता का कहना है कि कई बार प्रशासन और सरकार से स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग की गई है, लेकिन अभी तक न ही प्रशासन की ओर से और न ही सरकार की ओर से स्कूल में अध्यापकों के पदों को भरा गया है.

राजकीय प्राथमिक पाठशाला भद्रोह नाला.


स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूल में (Lack of staff in GPS Bhadroh Nala) अध्यापकों के रिक्त पदों को भरा जाए. ताकि बच्चों के भविष्य पर कोई आंच न आए और बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से हो सके. वहीं, दूसरी ओर चंबा के डीसी दूनी चंद राणा का कहना है कि इस मामले पर जल्द शिक्षा विभाग को निर्देश देकर अन्य पदों को भरने के लिए कहा जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके.

ये भी पढ़ें :चंबा में एक डिपो होल्डर पर गिर सकती है गाज, जानें आखिर क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details