चंबा:जिला चंबा के तहत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला भद्रोह नाला में (Lack of staff in GPS Bhadroh Nala) 70 बच्चों का भविष्य एक ही अध्यापक के सहारे चल रहा है. स्कूल में एक अध्यापक होने से बच्चों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है. एक अध्यापक स्कूल का कार्य करें या फिर दफ्तरों के चक्कर काटे. ऐसी परिस्थिति में बच्चे और अभिभावक भी परेशान है.
स्कूल में एक ही अध्यापक होने के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जिस कारण हर दिन बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी ओर बच्चों के माता-पिता का कहना है कि कई बार प्रशासन और सरकार से स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग की गई है, लेकिन अभी तक न ही प्रशासन की ओर से और न ही सरकार की ओर से स्कूल में अध्यापकों के पदों को भरा गया है.