चंबाःजिला चंबा के भरमौर उपमंडल में रावी नदी पर निर्माणाधीन 240 मैगावाट की कुठेहड़ जल विद्युत परियोजना का लामू में जारी एडिट टू का काम रोक दिया है. किसान संघर्ष समिति ने परियोजना प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है. समिति का कहना है कि पिछले काफी समय से लोगों को कंपनी द्वारा गुमराह किया जा रहा है.
किसान संघर्ष समिति ने कहा कि लोग लंबे समय से भूमि अधिग्रहण कानून के तहत जमीन का चार गुना मुआवजा दिया जाने की मांग कर रहे हैं. साथ में जो भी फलदार पौधे, सेब, अखरोट और फसलें का भी मुआवजा दिया जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कंपनी उनकी मांगों पर चुपी साधे हुए है.
किसान संघर्ष समिति ने कहा कि 20 लोगों की जमीन भूमि अधिग्रहण के तहत ली गई और 80 परिवारों की विक्रय के तहत ली गई है. जमीन लेने से पहले लोगों को अधिग्रहण के बारे में बताया भी नहीं गया. किसान संघर्ष समिति ने कहा कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा और तब तक यहां पर कार्य को चलने नहीं दिया जाएगा.