चंबा:तपोवन धर्मशाला में विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने की घटना के बाद प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई हैं. इसी क्रम में जिला चंबा के तुनुहट्टी व लाहडू सीमा को भी पुलिस द्वारा सील कर यहां पुलिस टीमों को हाई अलर्ट पर (Chamba police on high alert ) रखा गया है. वहीं, बम्ब निरोधक दस्ते को चंबा में रखा गया है ताकि किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु पाए जाने पर बम्ब निरोधक दस्ते की मदद ली जा सके.
तुनुहट्टी और लाहडू चेक पोस्ट पर पहले से तैनात पुलिस कर्मचारियों के साथ संबंधित थाना का स्टाफ ही जहां अटैच किया गया है. वहीं, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा स्वयं भी दोनों चेक पोस्ट पर नियमित निरीक्षण में जुटे हुए हैं. इसी के साथ पर्यटन नगरी डलहौजी के होटलों, गेस्ट हाउस, होम स्टे और लॉज इत्यादि में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. मालूम हो कि जिला चंबा की सीमा पंजाब से सटी होने के चलते जिला संवेदनशील क्षेत्र की श्रेणी में आंका जाता है.
ये भी पढ़ें:तपोवन में हिमाचल विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तानी झंडे, जांच के लिए SIT गठित