हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में कोरोना से जंग: खजुआ पंचायत में 'NO ENTRY', सभी मार्गों को ग्रामीणों ने किया बंद

खजुआ पंचायत के लोगों ने पंचायत को जोड़ने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया है. पंचायत के लोगों ने तमाम पैदल और सड़क संपर्क मार्गों पर बड़े-बड़े पत्थर और गेट लगाने का काम किया है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति उनकी पंचायत में न आ सके और न ही कोई पंचायत से बाहर जा सके. इस पहल को देखकर अन्य पंचायतों ने भी यह कार्य शुरू कर दिया है.

Khajua Panchayat closed by villagers
खजुआ पंचायत बंद

By

Published : Apr 11, 2020, 11:02 AM IST

चंबा: कोरोना महामारी के चलते जहां पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है, वहीं, चंबा के तीसा में कई पंचायतों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. कोविड-19 के खिलाफ लोगों ने भी अपनी भूमिका निभानी शुरू कर दी है. यही कारण है कि लोगों ने अपनी पंचायत को जोड़ने वाले सभी मार्गों को बंद करने का कार्य शुरू कर दिया है.

खजुआ पंचायत के लोगों ने पंचायत को जोड़ने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया है. पंचायत के लोगों ने तमाम पैदल और सड़क संपर्क मार्गों पर बड़े-बड़े पत्थर और गेट लगाने का काम किया है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति उनकी पंचायत में न आ सके और न ही कोई पंचायत से बाहर जा सके. इस पहल को देखकर अन्य पंचायतों ने भी यह कार्य शुरू कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

बताया जा रहा है चुराह की 7 पंचायतें सील होने के बाद हॉटस्पॉट की श्रेणी में शामिल किया गया है. हालांकि, खजुआ पंचायत ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है. वहीं, पंचायत के लोगों ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लगातार जिला प्रशासन कार्य कर रहा है. ऐसे में हम सब लोगों का फर्ज बनता है कि हम भी अपनी पंचायतों को सुरक्षित रखें और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपनी पंचायत में न आने दें.

ये भी पढ़ें:सोलन में एक और कोरोना संदिग्ध, तेज बुखार होने पर आइसोलेशन वार्ड मे किया गया भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details