चंबा: कोरोना महामारी के चलते जहां पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है, वहीं, चंबा के तीसा में कई पंचायतों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. कोविड-19 के खिलाफ लोगों ने भी अपनी भूमिका निभानी शुरू कर दी है. यही कारण है कि लोगों ने अपनी पंचायत को जोड़ने वाले सभी मार्गों को बंद करने का कार्य शुरू कर दिया है.
खजुआ पंचायत के लोगों ने पंचायत को जोड़ने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया है. पंचायत के लोगों ने तमाम पैदल और सड़क संपर्क मार्गों पर बड़े-बड़े पत्थर और गेट लगाने का काम किया है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति उनकी पंचायत में न आ सके और न ही कोई पंचायत से बाहर जा सके. इस पहल को देखकर अन्य पंचायतों ने भी यह कार्य शुरू कर दिया है.