चंबा: जिला चंबा के थाना तीसा के तहत आने वाले हिमगिरी-आयल मार्ग पर बीते शुक्रवार को एक जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में हेल्पर की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान मनोज कुमार उम्र 19 साल निवासी गांव सॉयबल तहसील चुराह के रूप में हुई है.
शुक्रवार को जेसीबी मशीन चालक योग राज बंद हुए हिमगिरी-आयल मार्ग को बहाल करने के लिए गया था. मार्ग को बहाल करने के बाद वो मशीन और हेल्पर मनोज कुमार के साथ हिमगिरी के लिए वापस आ रहा था. इसी बीच दौरान जेसीबी मशीन खैरना गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.