चंबा:जल शक्ति और बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र के सुनारा पंचायत में सोमवार को आयोजित 21वें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चंबा में बागवानों को उनकी मांग के अनुरूप बागवानी विभाग की ओर से सेब के पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे. विभाग के मुताबिक चंबा जिला में इस समय 20 हजार पौधों की जरूरत है लेकिन यदि इससे ज्यादा की मांग हुई तो विभाग उसे भी पूरा करेगा.
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि बागवानी, कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारी फील्ड में जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी योजनाओं और तकनीक को जब लोगों तक लेकर जाएंगे तो ही सही मायनों में उनका मार्गदर्शन होगा और वह योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगे.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश को बागवानी विकास के माध्यम से आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करने के लिए विश्व बैंक पोषित 1134 करोड़ रुपये की बागवानी विकास परियोजना कार्यान्वित की जा रही है. इसके अलावा 1688 करोड़ की हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना विशेषकर निचले क्षेत्रों में बागवानी विकास को लेकर चलाई जा रही है.
विधायक जिया लाल कपूर की उठाई गई पेयजल की समस्याओं का जिक्र करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सुनारा-लोथल-ब्रेही पेयजल योजना के संवर्धन के लिए 6 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा गैहरा-लेच अतिरिक्त स्रोत योजना के लिए भी दो करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने जल शक्ति विभाग को लोथल पंचायत में कूहल निर्माण का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए ताकि उसके लिए आवश्यक धनराशि जारी की जा सके.
बागवानी मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत यदि कुछ बस्तियां छूट जाएंगी, उन्हें पेयजल की सुविधा देने के लिए एशियन विकास बैंक की भी एक परियोजना आ चुकी है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग अब 25 हजार लीटर से कम क्षमता के भंडारण टैंक निर्मित नहीं करेगा.