हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन, एक लाभार्थी ने प्रधान पर लगाए ये आरोप - चंबा में जनमंच कार्यक्रम आयोजित न्यूज

चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले साहू में 19वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. जनमंच कार्यक्रम के दौरान कुल 359 समस्याएं और मांगे लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें से अधिकतर शिकायतों का निपटारा मौके पर कर दिया गया है.

janmanch program organasied in chamba
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 5, 2020, 7:50 PM IST

चंबा: जिला चंबा के साहू में 19वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. जनमंच कार्यक्रम के दौरान कुल 359 समस्याएं और मांगे लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें से अधिकतर शिकायतों का निपटारा मौके पर कर दिया गया है.

बता दें कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान घरों के निर्माण व मरम्मत को लेकर बहुत से मामले कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के समक्ष रखे गए. एक मामले में एक पात्र व्यक्ति ने प्रधान पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने चहेतों को घर आवंटित करके उन्हें उनके हक से दरकिनार कर दिया है.

इसके अलावा कहा कि एक लाख10 हजार की जगह उन्हें मात्र 10 हजार की राशि दी गई है. रोचक बात ये रही कि मामला उठते ही एसडीएम ने तुरंत एक लाख10 हजार रुपये की राशि उसे स्वीकृत कर दी. साथ ही कैबिनेट मंत्री ने मामले पर संज्ञान लेते हुए इस विषय पर जांच के आदेश भी जारी किए हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: अमित शाह ने केजरीवाल को बताया दलित विरोधी, कहा- दिल्ली में बनाएंगे भाजपा की सरकार

जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि साहू में आयोजित 19 वे जनमंच कार्यक्रम में क्षेत्र की12 पंचायतों के लोगों ने भाग लिया था और अपनी-अपनी समस्याएं रखी थी. उन्होंने कहा कि इस जनमंच में जितने भी नए घर बनाने के मांग आई है उसमें 95 प्रतिशत लोग मुस्लिम समाज के हैं.

जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों का शोषण किया गया है. 2,320 लोगों में से लगभग 2000 मकान मुस्लिम समाज के लोगों के होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि यहां के लिए कोई नया पैकेज बनाएं, ताकि इन सब लोगों को अमहेंद्र सिंह ठाकुर ने अच्छे मकान की सुविधाएं प्रदान की जाए.

ये भी पढ़ें: सोलन के 19वें जनमंच का आयोजन, मंत्री सरवीण चौधरी ने शिशुओं को दलिया खिलाकर की कार्यक्रम की शुरुआत

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि लोगों को कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा सीएए को लेकर गलत ढंग से बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे लग रहा है कि विपक्षी पार्टियों द्वारा उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक रही है, इसलिए इसका दुष्प्रचार किया जा रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details