हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अमेरिका और कनाडा के फोरेंसिक एक्सपर्ट देंगे अपराध पर जानकारी, चंबा में हो रही है अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला - himachal pradesh news

International level workshop in Chamba: चंबा मेडिकल कॉलेज (Chamba Medical College) में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित हो रही है. यह कार्यशाला हिमाचल में पहली बार आयोजित हो रही है. इसमें देश और प्रदेश के 100 प्रतिभागी भाग लेंगे. इस कार्यशाला में अमेरिका, नेपाल और कनाडा के फोरेंसिक एक्सपर्ट देश के फोरेंसिक विशेषज्ञों को अपराध से जुड़े मामलों में पोस्टमार्टम करने की जानकारी देंगे.

International level workshop in Chamba
चंबा मेडिकल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला.

By

Published : Sep 19, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 7:35 PM IST

चंबा: अमेरिका, नेपाल और कनाडा के फोरेंसिक एक्सपर्ट देश के फोरेंसिक विशेषज्ञों को अपराध से जुड़े मामलों में पोस्टमार्टम करने की जानकारी देंगे. इसके लिए चंबा मेडिकल कॉलेज (Chamba Medical College) में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित हो रही है. यह कार्यशाला हिमाचल में पहली बार आयोजित हो रही है. इसमें देश और प्रदेश के 100 प्रतिभागी भाग लेंगे.

कार्यशाला 23 सितंबर से 25 तक (International level workshop in Chamba) आयोजित होगी. विदेशी फोरेंसिक एक्सपर्ट वर्चुअल के जरिए प्रतिभागियों को जानकारी देंगे. जबकि देश के अन्य फोरेंसिक मेडिसन एक्सपर्ट प्रतिभागियों के समक्ष होकर अपराध से जुड़े मामलों में कार्रवाई करने की जानकारी देंगे.

वीडियो.

इस कार्यशाला में सीबीआई के वैज्ञानिक भी इस कार्यशाला में भाग लेंगे. जोकि अपने पत्र में एमबीबीएस प्रशिक्षुओं और मेडिकल अफसरों सहित अन्य प्रतिभागियों को अपराधि का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद जरूरी साक्ष्य जैसे कपड़े, बाल, हाथ के निशान, जूते के निशान सहित अन्य साक्ष्यों को जुटाने की विस्तार से जानकारी देंगे.

मेडिकल कॉलेज चंबा के फोरेंसिक विभाग के अध्यक्ष प्रदीप सिंह नेदी ने कहा कि हिमाचल समेत पूरे देख में क्राइम बढ़ गया है. रेप एग्जामिनेशन पर नेदी ने कहा कि हिमाचल समेत देश में कई ऐसे डॉक्टर हैं जिन्हें प्रॉपर रेप मेडिकल एग्जामिनेशन का पता नहीं है. इसलिए इस कार्यशाला में एग्जामिनेशन ऑफ रेप विक्टिम टॉपिक होगा जिसमें विशेषज्ञ पूरी जानकारी देंगे.

ये भी पढे़ं-BJP SC Morcha convention in Solan: 'अनुसूचित जाति वर्ग का हमेशा कांग्रेस ने किया इस्तेमाल, भाजपा ने दिया सम्मान'

Last Updated : Sep 19, 2022, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details