हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में 22 करोड़ की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम, युवाओं की प्रतिभा को मिलेगा मंच - राजपुरा में 22 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम

चंबा जिला के राजपुरा में 22 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवाने के लिए सरकार ने 22 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं, जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Indoor stadium to be built
Indoor stadium to be built

By

Published : Dec 5, 2019, 11:34 PM IST

चंबाः प्रदेश सरकार की ओर से चंबा के युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. चंबा जिला के राजपुरा में 22 करोड़ की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण करवाने के लिए सरकार ने 22 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं, जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसके लिए चंबा के लोकनिर्माण विभाग के एक्सईन जीत सिंह ठाकुर ने कुछ महीने पहले सरकार को इंडोर स्टेडियम के लिए डीपीआर बनाकर भेजी थी, जिसके बाद सरकार ने चंबा जिला के युवा खिलाड़ियों व अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए इस इंडोर स्टेडियम का उपयोग किया जा सकता है.

वीडियो.

बता दें कि इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण होने के बाद चंबा जिला के युवाओं को इंडोर स्टेडियम में वो तमाम सुवधाए मिल पाएंगी, जिन्हें पाने के लिए चंबा के युवाओं को हमेशा अन्य जिलों का रुख करना पड़ता था.

इंडोर स्टेडियम के बनने से चंबा के युवा इस स्टेडियम का सहारा लेकर यहां से जिला का नाम प्रदेश सहित देश में रोशन कर सकते हैं. इंडोर स्टेडियम सुविधाओं से लेस होगा जहां करीब तीन सौ के आसपास दर्शकों के मैच देखने की व्यवस्था होगी और साथ ही नया मीटिंग हाल बनाया जाएगा, जिससे विभिन्न मीटिंग का आयोजन किया जा सकेगा.

चंबा के एक्सईन जीत सिंह ठाकुर का कहना है की जिला के राजपूरा में इंडोर स्टेडियम के लिए सरकार ने करीब 22 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. यहां लोगों को चंबा जिला में इंडोर स्टेडियम की सुविधा मिल पाएगी. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो जल्द बनकर तैयार होगा और चंबा के लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें- कला के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाए हुई हैं कांगड़ा पेंटिंग्स, फूल-पत्तियों से बनाए जाते हैं रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details