चंबाः प्रदेश सरकार की ओर से चंबा के युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. चंबा जिला के राजपुरा में 22 करोड़ की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण करवाने के लिए सरकार ने 22 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं, जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इसके लिए चंबा के लोकनिर्माण विभाग के एक्सईन जीत सिंह ठाकुर ने कुछ महीने पहले सरकार को इंडोर स्टेडियम के लिए डीपीआर बनाकर भेजी थी, जिसके बाद सरकार ने चंबा जिला के युवा खिलाड़ियों व अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए इस इंडोर स्टेडियम का उपयोग किया जा सकता है.
बता दें कि इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण होने के बाद चंबा जिला के युवाओं को इंडोर स्टेडियम में वो तमाम सुवधाए मिल पाएंगी, जिन्हें पाने के लिए चंबा के युवाओं को हमेशा अन्य जिलों का रुख करना पड़ता था.