चंबा: प्रदेश की डबल इंजन सरकार लोगों को हर छोटी-बड़ी सुविधाएं मुहैया करवाने की बात करती है. हालांकि प्रदेश में गरीब वर्ग के हालातों की तस्वीरें कुछ और ही बयां करती हैं. जिला चंबा में ऐसे कई पात्र परिवार हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से आज भी वंचित रखा जा रहा है.
जिला की चुराह विधानसभा क्षेत्र के सोही गांव के ख्यालिया राम भी इन लोगों में से एक हैं. कोहाल पंचायत के सोही गांव के ख्यालिया राम के घर की तस्वीरें देखकर ये विश्वास कर पाना मुश्किल है कि यहां पर एक परिवार गुजर-बसर कर रहा है.
घर के नाम पर ख्यालिया राम के पास एक छोटा कमरा है, जिसमें वो खुद और पूरा परिवार मवेशियों के साथ रहने को मजबूर है. कमरे के एक कोने में खाना पकता है और दूसरी ओर मवेशी बांधे जाते हैं.
ख्यालिया राम का कहना है कि उनके पास एक ही कमरा है, जिसमें उनका परिवार मवेशियों के साथ रहने को मजबूर है. मकान की समस्या को लेकर कई बार पंचायत से भी बात की गई, लेकिन गरीब की कोई सुनने वाला नहीं है.
वहीं, स्थानीय निवासी हंसमुख बताते हैं कि कई बार हमने पंचायत में भी व्यक्ति को घर दिलाने की मांग की, लेकिन कोई नहीं मानता है. हम चाहते हैं कि गरीब व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की सुविधा मुहैया करवाई जाए.