चंबाःजिला के जुम्हार मार्ग के सुधारीकरण पर नाबार्ड के तहत तीन करोड़ 82 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है. इस धनराशि से मार्ग को चौड़ा किया जाएगा. इसके अलावा सड़क किनारे क्रैश बेरियर व तारकोल डाली जाएगी. सड़क को चौड़ा करने का कार्य पूरा हो चुका है. जरूरत वाले स्थानों पर क्रैश बेरियर भी लगाए जा चुके हैं. जिन स्थानों पर ओर क्रैश बैरियर लगाने की आवश्यक्ता है. वहां पर क्रैश बेरियर लगाए जा रहे हैं. अब मार्ग पर तारकोल डालने का कार्य चला हुआ है.
तारकोल का कार्य सही तरीके से हो. इसकी सुनिश्चिता के लिए लोनिवि के सहायक अभियंता चंद्र मोहन खुद मौके पर मौजूद हैं. रविवार को जब उपरोक्त मार्ग पर तारकोल डाली जा रही थी. उस समय तारकोल डालने वाली मशीन के ऊपर लोनिवि के सहायक अभियंता स्वयं बैठे हुए नजर आए. उन्होंने अपनी देखरेख में मार्ग पर तारकोल डलवाई.
लोनिवि के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त मार्ग के सुधारीकरण पर 382 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है. मार्ग को चौड़ा करने के साथ क्रैश बेरियर व तारकोल डाली जा रही है. ताकि वाहन चालकों को मार्ग पर आवाजाही करते समय किसी प्रकार की परेशानी पेश ना आए.
बता दें कि जुम्हार मार्ग के नौ किमी भाग का सुधारीकरण किया जा रहा है. यह मार्ग पहले काफी तंग था, जिसके चलते यहां दुर्घटना का हमेशा डर बना रहता था. मार्ग पर पहले कई वाहन दुर्घटनाएं घटित भी हो चुकी हैं. इतना ही नहीं जुम्हार एक पर्यटक स्थल भी है. जहां पर बॉलीवुड की फिल्म ताल की शूटिंग भी हो चुकी है. इसलिए इस रमणीक स्थल का नजारा लेने के लिए काफी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं.