चंबा: जिला के चांजू पंचायत में 3 साल पहले शुरू हुई हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कंपनी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से खनन मामले में करीब 26 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. करीब 2 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर वन विभाग ने अब कड़ा रूख अपना लिया है. वन विभाग ने गंभीरता से इस मामले को लेते हुए अब हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कंपनी पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है
जानकारी के अनुसार कंपनी ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में कई हरे पेड़ों को काट दिया, जिससे वन विभाग को काफी नुकसान हुआ है. नुकसान की भरपाई के लिए वन विभाग ने हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनी पर 26 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया था. जुर्माना आज से ठीक 3 साल पहले लगाया गया था लेकिन कंपनी अभी तक इस जुर्माने की राशि को अदा नहीं कर रही है. जिसको लेकर वन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. अब वन विभाग इस पूरे मामले को कोर्ट में पेश कर देगा जहां से कंपनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.