हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में रविवार के अलावा दूसरे शनिवार और छुट्टी वाले दिन नहीं चलेंगी बसें, ये रहेंगे बस रूट - एचआरटीसी की बसें चंबा

चंबा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष कुमार कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम अब केवल 53 रूटों पर ही अपनी बसें चलाएगा. इसके अलावा जिले में रविवार को बाजार बंद रहते हैं, इसलिए निगम रविवार के अलावा दूसरे शनिवार और राजपत्रित अवकाश वाले दिन कोई बसें नहीं चलाएगा.

HRTC Buses will not run on other Saturdays and gazetted holidays except Sundays
रविवार के अलावा दूसरे शनिवार और राजपत्रित अवकाश वाले दिन नहीं चलेंगी बसें, ये रहेंगे बस रूट

By

Published : Jun 9, 2020, 10:39 PM IST

चंबाःहिमाचल पथ परिवहन निगम अब केवल 53 रूटों पर ही अपनी बसें चलाएगा. जिले में रविवार को बाजार बंद रहते हैं, इसलिए निगम रविवार के अलावा दूसरे शनिवार और राजपत्रित अवकाश वाले दिन कोई बसें नहीं चलाएगा. इसकी जानकारी देते हुए चंबा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष कुमार कहा कि परिस्थितियों के अनुसार इसमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों की समय सारणी को सार्वजनिक कर दिया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को बसों की समय सारणी को लेकर पेश आने वाली समस्याओं से निजात दिलवाना है.

चंबा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष कुमार ने कहा कि निगम के द्वारा नई समय सारणी जारी कर दी गई है. चूंकि रविवार को बाजार बंद रहते हैं इसलिए निगम रविवार के अलावा दूसरे शनिवार और राजपत्रित अवकाश वाले दिन कोई बसें नहीं चलाएगा. प्रबंधक सुभाष कुमार ने यह भी कहा कि परिस्थितियों के अनुसार इसमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है.

प्रबंधक सुभाष कुमार कहा कि सवारियों को टिकट देने के अलावा बस स्टैंड परिसर और बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा अन्य सभी एहतियातों की अनुपालना करवाई जा रही है. बसों को बाकायदा सेनिटाइज भी किया जा रहा है.

जिले में ये रहेगी रूटों की व्यवस्था-
चंबा- मंडी रूट की बस फिलहाल कांगड़ा तक ही चलेगी. यह बस सुबह 7:30 बजे चंबा से चलेगी और दोपहर 12:30 बजे कांगड़ा से वापिस चंबा के लिए रवाना होगी. इसी तरह चंबा से लंगेरा, भरमौर बैरागढ़, कुड़था, द्रमण और शिमला (सुपरफास्ट) बसों का प्रस्थान समय चंबा बस अड्डे से सुबह 7 बजे होगा. भरमौर के लिए 9:40 बजे, होली के लिए 10 बजे, चंबा से जसूर के लिए 10 बजे बस प्रस्थान करेगी. जसूर से बस अगले दिन सुबह 8 बजे चलेगी. सनवाल और होली के लिए के लिए 11:15 बजे, हिमगिरी के लिए 12:15 बजे, भरमौर के लिए 12:30 बजे, संघणी के लिए 12:55 बजे, बैरागढ़ के लिए 1 बजे, चुवाड़ी के लिए 1:30 बजे, भरमौर के लिए 1:25 बजे,अगाहर के लिए 1:30 बजे, बनीखेत के लिए 1:45 बजे, मंगलेरा के लिए 2 बजे, गरझिंडू के लिए 2:45 बजे,

वहीं, दियोला और खवाली के लिए 3 बजे, लढाण के लिए 3:15 बजे, बटोट के लिए 3:30 बजे, जोत और भंजराड़ू के लिए 4 बजे , बिहाली और छंडी देवी के लिए 4:15 बजे, अथेड़ के लिए 4:20 बजे, चलूंज के लिए 4:20 बजे, सिढ़कुंड के लिए 4:40 बजे, मंजीर और सिल्लाघराट के लिए 5:10 बजे, कैला और बगोड़ी के लिए 5:15 बजे, घरमाणी, भनोता, कुरैणा , कलोता, पणेला, टिकरी, खजियार, कोहलड़ी, धुलाड़ा, भाला, ऊटीप, लिल्ह, अगाहर और डलहौजी के लिए के लिए सायं 5:30 बजे, शक्तिदेहरा के लिए 5:45 बजे जबकि कोलका के लिए 5:15 बजे परिवहन निगम की बस रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details