हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांच टायरों पर HRTC बस चलाने वाले चालक को निगम ने थमाया नोटिस, RM पठानकोट ने कही ये बात

एचआरटीसी बस को 5 टायरों पर चलाने के मामले में (HRTC bus ran with five tires) हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस चालक को नोटिस थमा दिया है. चालक की लापरवाही से कोई बड़ा हादसा हो सकता था. ऐसे में चालक को नोटिस जारी किया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

HRTC bus ran with five tires
पांच टायरों पर HRTC बस चलाने वाला मामला

By

Published : Apr 19, 2022, 6:29 PM IST

चंबा: 6 पहिए वाली एचआरटीसी बस को 5 टायरों पर चलाने के मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस चालक को नोटिस थमा दिया है. पठानकोट-सनवाल रूट पर बीते कल जब ये मामला पेश आया तो सोशल मीडिया (HRTC bus ran with five tires) पर पांच टायर पर चल रही बस की फोटो खूब वायरल हुई. ईटीवी भारत ने मामले को लेकर आरएम पठानकोट से बातचीत की और इसकी असली वजह जानने का प्रयास किया.

आरएम ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके डिपो की बस पठानकोट सनवाल रूट पर चलती है, और 18 तारीख को यह बस इसी रोड पर चली थी, लेकिन तीसा के पास बस का 1 टायर पंचर हो गया. वहां पर टायरमैन की दुकान नहीं होने के चलते चालक ने उक्त गाड़ी को 400 से 500 मीटर तक 5 टायरों के सहारे ही चलाकर बस स्टैंड तक पहुंचाया. वहां पर कुछ लोगों ने (HRTC bus ran with five tires) बस की फोटो निकालकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी. उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने माना कि चालक की लापरवाही से कोई बड़ा हादसा हो सकता था. ऐसे में चालक को नोटिस जारी किया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की सरपीली सड़कों पर अक्सर सड़क हादसे देखने को मिलते रहते हैं, जिसके चलते कई जिंदगियां इनका शिकार होती है, लेकिन कोई जानबूझकर आपकी जिंदगी को खतरे में डाल दे उसे क्या कहेंगे. जी हां इसी तरह का एक वाक्या एचआरटीसी की बस के साथ चंबा जिले में देखने को मिला था. पठानकोट डिपो की बस ठानकोट से सनवाल के लिए रवाना हुई थी, लेकिन तीसा के पास बस का एक टायर पंचर हो गया था. जिसे ठीक कराने की बदौलत वाहन चालक ने पांच टायरों पर ही सवारियों को भजराडू बस स्टैंड पर पहुंचाया. इसके बाद कुछ सवारियों ने 5 टायरों पर खड़ी बस की फोटो शूट कर ली और उसके बाद उन्हें सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें:सोलन: ओछघाट में पंजाब रोडवेज बस और कार की टक्कर, एयर बैग ने बचाई चालक की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details