चंबा: हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का एक कथित ऑडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. ऑडियो में एक प्रिंसिपल को स्कूल में एडमिशन को लेकर परोक्ष रूप से धमकी दी जा रही है. हालांकि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने साफ किया है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में वे अनाप-शनाप चीजें निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस ऑडियो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. ये किसी ने डब की हुई है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब विधानसभा उपाध्यक्ष सुर्खियों में रहे हों, उनसे जुड़े विवादों की बात करेंगे लेकिन पहले जानते हैं कौन हैं हंसराज ?
सबसे शिक्षित नेताओं में हैं शुमार-चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव तरेला के रहने वाले हंसराज के परिवार का सियासत से कोई वास्ता नहीं रहा. उनके पिता निर्मल राज जलापूर्ति विभाग में बतौर फिटर कार्यरत थे. हंसराज की गिनती प्रदेश के सबसे शिक्षित नेताओं में होती है. वो बीए, बीएड, एमए और एमफिल डिग्री होल्डर हैं. हंसराज जिला परिषद सदस्य रहे और पहली बार चुराह साल 2012 में चुराह विधानसभा क्षेत्र पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद साल 2017 में भी वो लगातार दूसरी बार विधानसभा पहुंचे और साल 2018 की शुरुआत में उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. मौजूदा कार्यकाल में वो उनका नाम कई बार विवादों में आया, हंसराज से जुड़े विवाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में सुर्खियां बटोरते रहे हैं. (Who is Hansraj) (Hansraj Political career)
जब स्कूल में छात्र को मारा था थप्पड़- इसी साल मई महीने में विधानसभा उपाध्यक्ष चंबा के रैला गांव के एक स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वो क्लास में छात्रों से कोविड-19 और वैक्सीनेशन को लेकर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक छात्र हंस देता है और हंसराज उस छात्र से कहते हैं कि तुझे क्यों हंसी आ रही है, इसके बाद वो छात्र को एक थप्पड़ जड़ देते हैं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद कांग्रेस ने हंसराज विरोधियों के निशाने पर आ गए थे. (Hansraj slapped the student)
व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से जुड़ा मामला- सुर्खियों में रहने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हंसराज 8 अप्रैल 2022 को तब सुर्खियों में आए जब उनके नाम पर व्हाइट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट वायरल हुए. जिसमें (Hansraj chat viral case) किसी महिला से बात हो रही थी. यह स्क्रीनशॉट सबसे पहले युवा कांग्रेस चुराह के फेसबुक पेज पर अपलोड हुआ था. ऐसे में चुराह कांग्रेस के पेज पर ये मामला खूब उछला. हांलाकि, विधानसभा उपाध्यक्ष ने उन पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए मामले की जांच की बात कही. इस कथित चैट के बाद भी कांग्रेस हंसराज पर हमलावर हुई थी.