चंबा:जिला चंबा के चुराह में बघेईगढ़ घाटी में एक गांव में दो मंजिला मकान में आग लग गई. आग लगने से घर पूरी तरह जलकर खाख हो गया है. हालंकि अग्निशमन विभाग तीसा को भी सूचित किया गया लेकिन अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंचने तक घर पूरी तरह से जल गया है.
हालांकि मकान में आग लगने से पीड़ित परिवरा को लाखों का नुकसान हुआ है. घर वालों ने आग लगने पर घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई लेकिन सामान पूरा जलकर राख हो गया. गांव वालों ने इकट्ठा होकर आग पक काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सारे प्रयास असफल रहे. पीड़ित लक्ष्मण ठाकुर लोक निर्माण विभाग का कर्मचारी है.