चंबाःहोमगार्ड एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता जोगिंद्र चौहड़िया ने मार्केट कमेटी चंबा के अध्यक्ष डीएस ठाकुर को मांगपत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने मांगपत्र को सरकार तक पहुंचा कर गृहरक्षकों की मांगें पूरी करवाने की अपील की.
चौहड़िया ने बताया कि इस ज्ञापन में गृहरक्षकों को 12 माह स्थायी रोजगार दिए जाने की मांग प्रमुखता से की गई है. उन्होंने बताया कि गृहरक्षक सरकारी विभागों में सेवारत रहकर देश सेवा करते हैं. उनके लिए कोई स्थायी नीति न होने से उनके परिवारों का भविष्य अंधकार में है.
गृहरक्षकों को सेवानिवृत्त होने पर खाली हाथ घर जाना पड़ता है. बीते 57 वर्षों से गृहरक्षक स्थायी नीति बनाने के लिए संघर्षरत हैं, लेकिन उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकारों से अब तक आश्वासन ही मिला है. वहीं, डीएस ठाकुर ने गृहरक्षकों की मांगों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाने का भरोसा दिलाया है.