चंबा: जिला चंबा में होली मार्ग पर खड़ामुख के पास सड़क पर मलबा और चट्टाने गिरने से करीब दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप्प रही. इस कारण यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की भी लंबी-लंबी कतारें लग गई. लिहाजा दोपहर बाद डेढ बजे के आसपास सड़क यातायात के लिए बहाल की गई. बता दें कि रावी नदी पर 240 मैगावाट की जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य जेएसडब्लयू कंपनी कर रही है.