हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल के चंबा में मूसलाधार बारिश, पठानकोट-NH पर वाहनों की आवाजाही बाधित - Heavy Rainfall In Chamba

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई. चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154A पर (Heavy Rainfall In Chamba) भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.

heavy rainfall chamba
हिमाचल के चंबा में मूसलाधार बारिश

By

Published : May 3, 2022, 3:24 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट बदली है. प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई. चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154A पर भारी बारिश के (Heavy Rainfall In Chamba) चलते बाढ़ आ गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.

बता दें कि अचानक हुई पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते हालात ऐसे बन गए जैसे मानो कोई बादल फटा हो. मूसलाधार बारिश होने के बाद लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी कार्य कर रही है ताकि वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई जा सके. इसके अलावा डलहौजी और खजियार में भी भारी बारिश के चलते लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

हिमाचल के चंबा में मूसलाधार बारिश

वहीं, इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ने कार्य करना शुरू कर दिया है, जिला प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी (Heavy Rainfall In Chamba) करते हुए कहा है कि मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही 2 से 3 दिन तक अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश व तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में सावधानी बरता बेहद आवश्यक है.

वहीं, डीसी चंबा दुनी चंद राणा ने कहा कि मौसम ने करवट बदली है. चंबा पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है जिसे खोलने का प्रयास अथॉरिटी कर रही है. उन्होंने कहा है कि (Himachal Weather Update) लोग बारिश के मौसम में संभलकर सफर करें क्योंकि मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही 2 से 3 दन का अलर्ट जारी किया है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें:BRO ने किया रोहतांग दर्रा बहाल, मनाली प्रशासन करेगा निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details