चंबाः जम्मू कश्मीर के 2 जिलों डोडा और कठुआ की सीमाएं चंबा जिला के तीसा ओर किहार के साथ लगती है. अति संवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस की एक बटालियन इस बॉर्डर एरिया में तैनात है. जहां पेट्रोलिंग की जाती है, ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर पुलिस नजर बनाए रखें और किसी भी हरकत होने पर कार्रवाई की जाए.
चंबा के किहार में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पेट्रोलिंग की जिसमें पुलिस की दो टुकड़ियां कई इलाकों में गश्त करती देखी गई. इस पेट्रोलिंग का मुख्य मकसद लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा दिलाना है और विश्वास कायम करना है.
इसी के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की गई जिसमें लोगों से इनपुट भी ली गई हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखकर जाने पर उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि पुलिस समय रहते कार्रवाई कर सकें.
इस बारे में जब हमने डीएसपी सलूणी रामकरण सिंह राणा से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना है कि जम्मू कश्मीर के साथ लगते चंबा की सीमाएं है जहां पुलिस पेट्रोलिंग करती है और हर गतिविधि पर नजर बनाए रखती है.