बीएड को जेबीटी का हक देने पर भड़के जेबीटी प्रशिक्षु, आवाज की बुलंद
बीएड को जेबीटी का हक देने पर जेबीटी प्रशिक्षु भड़क गए हैं. हमीरपुर के गांधी चौक पर अपनी मांग को लेकर जेबीटी प्रशिक्षुओं ने (Jbt trainee protest Hamirpur gandhi chowk) प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी तो आगामी समय में जेबीटी प्रशिक्षु कोई कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे.
वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत हमीरपुर जिले में Milk Processing के खोले जाएंगे 4 यूनिट
छोटे यूनिट संचालकों को सुदृढ़ करने के लिए चल रही प्राइम मिनिस्टर फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग (Micro Food Processing) को लेकर उद्योग विभाग ने हमीरपुर में कार्यशाला का आयोजन किया. योजना के तहत छोटे फूड फूड प्रोसेसिंग संचालकों को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि वे अच्छे उत्पाद अधिक संख्या में बनाकर मुनाफा कमा सकें. इनकी यूनिट के विस्तार को लेकर इन्हें फाइनेंशियल मदद (Financial Support) भी की जाएगी. उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विजय चौधरी ने कहा कि एक जिला एक प्रोडक्ट (One District One Product Scheme) योजना के तहत हमीरपुर जिले में दूध व दूध से बनी चीजों की यूनिट खोली जाएंगी. इसके लिए चार आवेदनों को बैंकों से मंजूरी मिल चुकी है.
हिमाचल प्रदेश सचिवालय के मुख्य गेट पर भारतीय मजदूर संघ का धरना, सड़क बंद, नारेबाजी जारी
हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ शिमला (Bharatiya Mazdoor Sangh Shimla) ने मोर्चा खोल दिया है. अपनी मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेश भर से बीएमएस के सैकड़ों कार्यकर्ता शिमला के चौड़ा मैदान (chaura maidan shimla) में इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
जीएसटी बढ़ाने पर भड़के सरकारी ठेकेदार, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फैसला वापस लेने की उठाई मांग
सरकार द्वारा जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने पर ठेकेदार वर्ग रोष (Government contractors protest in Una) बढ़ने लगा है. जीएसटी बढ़ाने पर भड़के सरकारी ठेकेदारों ने एमसी पार्क में नारेबाजी कर फैसला वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार लेबर व डीजल पर भी जीएसटी (GST on diesel in Himachal) ले रही है, जो सरासर गलत है. ठेकेदारों का कहना है कि मांगें नहीं मानी गई तो ठेकेदार सरकारी निर्माण कार्य बंद कर देंगे.
पीजी कॉलेज ऊना में छात्र गुटों में खूनी संघर्ष, 4 छात्र हुए लहूलुहान
पीजी कॉलेज ऊना में सोमवार सुबह छात्र (clash between students in UNA College) गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिला. इस खूनी संघर्ष में 4 छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हुए हैं, जिसके बाद इन छात्रों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) ले जाया गया. वहीं, पुलिस कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV footage of students fight) की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल सरकार के फैसले कर्मचारियों के हित में, मुख्यमंत्री ने उदार दिल का दिया परिचय : डॉ. मामराज पुंडीर