चंबाः तेजी से बदल रही इस दुनिया में एक दिन भी बिजली के बिना निकालना मुश्किल हो जाता है, लेकिन प्रदेश के चंबा जिले के चार गांव ऐसे हैं, जहां पिछले 7 महीने से बिजली गुल है. यही नहीं, इसी पंचायत का एक गांव सालों से बिजली की राह देख रहा हैं. सर्दियों में हुई भारी बर्फबारी से तहस-नहस हुई बिजली की लाइन सात महीने बीत जाने के बाद भी बहाल नहीं हो पाई है. इसी के चलते यहां के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.
जानकारी के अनुसार भरमौर उपमंडल की दुर्गम ग्राम पंचायत बजोल के ग्रोंडा, सिंदी, धारडी और त्रांगडी में इसी साल जनवरी में भारी बर्फबारी और बारिश के चलते बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गई थी. हालांकि सर्दियों में समूचे चंबा जिले में बर्फबारी के चलते भारी नुकसान पहुंचा था. बिजली बोर्ड को यहां करोड़ों की चपत लगी थी, लेकिन भरमौर उपमंडल के चार गांवों में अब तक बिजली बहाल न होने से ग्रामीणों में भी भारी रोष है.
ग्रामाणों ने बताया कि बिजली ना होने से उनके बच्चे पढ़ नहीं पा रहे और न ही बिजली से जुड़े अन्य काम किए जा रहे हैं. ऐसे में आधुनिकता के इस युग में भी शाम ढलते ही ये चार गांव अंधेरे में डूब जाने को मजबूर हैं.