चंबा: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव होने के बाद अब दोनों सियासी पार्टियां अपने-अपने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रही है. इसी कड़ी में चुराह विधानसभा क्षेत्र में भी जीत कर आए प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी मेंबर, जिला परिषद मेंबर और वार्ड मेंबर सहित सभी प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बैठक की और उन्हें जीत की बधाई दी.
सरकार की ओर से बजट की कोई कमी नहीं
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि इस बर नई पंचायतों का गठन हुआ है. उन पंचायतों के भवनों के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में पंचायत भवन का सही चयन करें. इसके अलावा वहां पर समुदायिक भवन और जिम भी खोलने का प्रयास किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो लाइब्रेरी भी उस पंचायत में खोली जाएगी. हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बजट की कोई कमी नहीं है. अगर हम पंचायत को बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे तो हमारा जिला व प्रदेश खुद-ब-खुद विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.
पंचायत में बेहतर कार्य करने की अपील
हंसराज ने चुने गए सभी प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि वह अपनी पंचायत में बेहतर विकास करें. बजट की कोई कमी सरकार नहीं आने देगी. वहीं, दूसरी ओर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने आज चुराह विधानसभा क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में चुनिंदा प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया. इस दौरान हंसराज ने कहा कि वह अपनी पंचायत में बेहतर कार्य करें. विकास के कार्यों में बजट की कोई कमी नहीं आएगी. जहां नई पंचायतों का गठन हुआ है और पंचायत भवनों के लिए तुरंत जमीन उपलब्ध करवाएं. उसके साथ-साथ उन पंचायतों में जिम और समुदायिक भवन खोले जाएंगे.
पंचायत प्रतिनिधियों को दी जीत की बधाई
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी और पंचायत के लोगों के विकास के लिए आगे बढ़ने को कहा है. बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव संपन्न हो चुके हैं. उसके बाद जीते हुए प्रतिनिधियों के साथ दोनों सियासी पार्टियों के नेता बैठक करके 2022 से पहले अपनी जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं. आने वाले समय में विकास की रफ्तार क्या होगी, यह तो वक्त ही तय करेगा. हालांकि दोनों सियासी पार्टियां यह दावा कर रही है कि उनके समर्थित उम्मीदवारों ने ज्यादा जगहों पर जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस समर्थित जिप सदस्य महेंद्र सिंह पर पार्टी कर सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई, ये है मामला