हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला परिषद कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में उतरे हंसराज, कहा: जल्द होगा समस्या का समाधान - Demands of zila parishad employees in Himachal

हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने एक हफ्ते से ज्यादा समय से हड़ताल पर बैठे जिला परिषद काडर के कर्मचारियों (zila parishad employees strike) का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इसके बारे में मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री से मुलाकात करके जल्द इसका कोई समाधान निकाला जाएगा, ताकि आने वाले समय में इन कर्मचारियों को कोई दिक्कत न हो सके.

जिला परिषद कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में उतरे हंसराज
जिला परिषद कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में उतरे हंसराज

By

Published : Jul 7, 2022, 10:44 AM IST

चंबा:चंबा जिले के तीसा में जिला परिषद काडर के कर्मचारी (zila parishad employees strike) पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पंचायतों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. वहीं, तीसा के सभी प्रधान, उप-प्रधान सहित पंचायत सचिव भी इन कर्मचारियों के पक्ष में उतर आए हैं. इसी को देखते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज (Himachal Assembly Deputy Speaker Hansraj) ने बुधवार को इन कर्मचारियों से मुलाकात की.

उन्होंने कहा कि मैं भी इस हड़ताल का समर्थन करता हूं और इसके बारे में मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री से मुलाकात करके जल्द इसका कोई समाधान निकाला जाएगा, ताकि आने वाले समय में इन कर्मचारियों को कोई दिक्कत न हो सके. उन्होंने कहा कि मनरेगा में तीसा ब्लॉक पूरे देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाला ब्लॉक है. जहां मनरेगा के तहत सबसे अधिक कार्य किया जाता है. ऐसे में कोई भी कार्य प्रभावित न हो इसका हमे ध्यान रखना है. क्योंकि इस ब्लॉक में 53 के आसपास पंचायतें आती है. उसी को देखते हुए सरकार जल्द इन कर्मचारियों के पक्ष में फैसला लेगी.

जिला परिषद कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में उतरे हंसराज.

जिला परिषद कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन देते हुए उन्होंने कहा की कर्मचारियों की कोई बड़ी मांग नहीं है. ऐसे में वे खुद मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री से इस संबंध में बातचीत करेंगे और कुछ दिनों में इस समस्या का समाधान करवाने का प्रयास (Demands of zila parishad employees in Himachal) करेंगे, ताकि कर्मचारी काम पर लौट सकें और काम भी प्रभावित न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details