हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में HAS परीक्षा में बैठेंगे करीब 2200 उम्मीदवार, DC ने परीक्षार्थियों से की ये अपील - एचपीएस परीक्षा केंद्र

जिला में 13 सितंबर को परीक्षा केंद्रों में आयोजित होने वाली हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं परीक्षा में चंबा में करीब 2200 उम्मीदवार परीक्षा देंगे. हिमाचल पथ परिवहन निगम भी रविवार को कुछ रुटों पर अपनी बसें चलाएगा.

Himachal Administrative Services Examination  center in Chamba
विवेक भाटिया, उपायुक्त

By

Published : Sep 12, 2020, 11:26 AM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं परीक्षा के लिए जिला में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए किए गए हैं. 13 सितंबर को इन परीक्षा केंद्रों पर करीब 2200 उम्मीदवार परीक्षा देंगे. हिमाचल पथ परिवहन निगम भी रविवार को कुछ रुटों पर अपनी बसें चलाएगा.

जानकारी देते हुए उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि प्रशासनिक परीक्षाओं के लिए जिला में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे परीक्षा केंद्र में शारीरिक दूरी के अलावा, हैंड सेनिटाइज के अलावा अन्य एहतियात को अवश्य सुनिश्चित बनाएं.

ये रहेंगे परीक्षा केंद्र
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा, भारतीय पब्लिक स्कूल चंबा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुड्डू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करियां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कियाणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुखरी परीक्षा केंद्र होंगे.

वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी, हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी, डलहौजी पब्लिक स्कूल और डीएवी कॉलेज बनीखेत शामिल हैं. इनके अलावा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा में भी 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःकोरोना से जंग: विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत की होगी कटौती, विधानसभा में बिल पारित

ABOUT THE AUTHOR

...view details