हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में बर्फबारी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, शेष दुनिया से कटे जनजातीय क्षेत्र - चंबा में बर्फबारी न्यूज

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बिगड़े मौसम के मिजाज ने जिले के जनजातीय क्षेत्रों में सफेद सुनामी ला दी है. क्षेत्रों में सुबह से ही रूक-रूक कर हिमपात हो रहा था, लेकिन शाम को अचानक हिमपात की रफ्तार बढ़ गई. जिससे दोनों क्षेत्रों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है.

heavy snowfall in chamba
बर्फबारी

By

Published : Dec 12, 2019, 11:36 PM IST

चंबा: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बिगड़े मौसम के मिजाज ने जिले के जनजातीय क्षेत्रों में सफेद सुनामी ला दी है. क्षेत्रों में सुबह से ही रूक-रूक कर हिमपात हो रहा था, लेकिन शाम को अचानक हिमपात की रफ्तार बढ़ गई. जिससे दोनों क्षेत्रों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है.

बता दें कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी में हिमपात होने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बंद हो गई है. साथ ही जिला के निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है, जिससे जन जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार जिला में बुधवार को मौसम ने करवट बदलली थी और दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए थे. वहीं, गुरूवार को आसमान में काले बादल छाए रहे और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू रहा. ऐेसे में पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है.

जनजातीय क्षेत्र पांगी के अलावा भरमौर सहित जिला के अन्य दुर्गम क्षेत्रों में गिरी बर्फ से लोग घरों में कैद हो गए हैं. मंडल मुख्यालय भरमौर में देर शाम तक एक फुट और पांगी के किलाड़ में दो फुट बर्फ गिरने की सूचना मिली है, जबकि जनजातीय क्षेत्रों के उंचाई पर बसे गांवों में भारी हिमपात होने की खबर है.

बता दें कि भारी बर्फबारी से गुरूवार को उपमंडल भरमौर का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. इसके अलवा बर्फबारी से खड़ामुख और चंबा-जोत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. ऐसे में लोकनिर्माण विभाग के कर्मियों द्वारा बताया गया कि लोगों के लिए मार्ग तभी बहाल किया जाएगा, तब बर्फ पिघलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details