चंबा: हिमाचल प्रदेश में रविवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली (HEAVY SNOWFALL IN CHAMBA) है. जिसके चलते पहाड़ी जिलों में दिन भर भारी बर्फबारी हुई. वहीं चंबा जिले में भी रविवार सुबह से ही भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण जिले के कई संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं.
पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 154A भी भारी बर्फबारी के चलते बनी खेत में बंद हो गया है. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है. उसके अलावा जिला के कई इलाकों में संपर्क मार्ग बंद होने से लोगों की आवाजाही पर भी ब्रेक लग गई है. वाहनों की आवाजाही न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कई इलाकों में बिजली ठप हो गई है.